गुरुद्वारा में सेवादार की मौत के मामलें में आरोपी अधिवक्ता गिरफ्तार
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ क्षेत्र के रेलवे रोड़ स्थित गुरुद्वारा में चल रहे मरम्मत कार्य को लेकर हुई कहासुनी मामलें में बीच बचाव कर रहे गुरुद्वारा के सेवादार की मौत के मामले में पुलिस ने अधिवक्ता को आज गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मोहल्ला अतरपुरा निवासी जसपाल सिंह (65) रेलवे रोड़ स्थित गुरुद्वारा में सेवादार के रूप में तैनात थे। दो दिन से गुरूद्वारा में पुताई व मरम्मत का कार्य चल रहा है। शनिवार रात श्रीनगर निवासी अधिवक्ता सरपपाल सिंह की कमलजीत सिंह उर्फ मिंटू से गाली गलौज व हाथापाई हो रही थी। बीच बचाव करनें पहुंचे सेवादार जसपाल सिंह धक्का मुक्की में नीचे गिर गए थे, जिससे उनकी मौत हो गई थी।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि आरोपी सरपपाल सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।