News
गिरोह बनाकर जनता में फैलाते थे आंतक, सात पर हुई कार्रवाई

- सदर कोतवाली पुलिस ने सात लोगों पर विभिन्न धाराओं में दर्ज की एफआईआर
हापुड़।
सदर कोतवाली पुलिस ने सात लोगों पर गिरोह बनाकर जनता में भय और दहशत फैलाने का मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई एसएचओ की ओर से की गई है।
एसएचओ सदर नीरज कुमार ने बताया कि मोहल्ला शांति निकेतन बुलंदशहर रोड का रहने वाला तुषार प्रताप उर्फ रौकी उर्फ पिंट गैंग लीडर है। उसके साथ में रफीकनगर के रहने वाले साहिल, फैजान, कामरान अहमद, मोहम्मद जुनैद, फिरोज और राजीव विहार निवासी मोहम्मद अनस सैफी भी गैंग के सदस्य है। सभी के खिलाफ सोमवार को उत्तर प्रदेश गिरोबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा 2 और 3 के तहत कार्रवाई की गई है। सभी गिरोहबंद लोगों का जनता में भय और दहशत व्याप्त है। किसी भी हाल में शहर की शांति व्यवस्था को भंग नहीं होने दिया जाएगा।

