गाली- गलौज का विरोध करने पर जीजा ने साली को मारी गोली
हापुड़,। गाली- गलौज का विरोध करने पर थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव गोहरा आलमगीरपुर में जीजा ने साली को गोली मार दी। पैर में गोली लगने से साली गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद आरोपित हत्या की धमकी देकर फरार हो गया।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में गांव गोहरा आलमगीरपुर के रितिक नागर ने बताया कि बुधवार की तड़के चार बजे वह अपने परिवार के साथ घर. पर सो रहा था। इसी बीच उसका जीजा जिला मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के गांव गुमी का अंकुश गुर्जर उसके घर पहुंचा। जीजा ने अपनी पहचान बताते हुए दरवाजा खटखटाया। इस पर पीड़ित की माता राजवीरी ने दरवाजा खोल दिया। जीजा ने माता से गाली गलौज कर दी । इस पर पीड़ित की बहन ज्योति व भाई अमित भी वहां आ गए।
विरोध पर जीजा ने भाई बहन के साथ भी अभद्रता कर दी। इससे गुस्साए जीजा ने ज्योति पर दो गोलियां चला दीं। इसमें से एक गोली ज्योति के पैर में जा लगी और वह घायल हो गई। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। जिन्हें देखकर आरोपी हत्या की धमकी देकर वहां से फरार हो गया। ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने ज्योति को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।