गांवों में आवारा पशुओं का आंतक, विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, समाधान ना होनें पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी

हापुड़। जनपद के दो गांवों में खुले व आवारा पशुओं के आंतक व विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने भाकियू के नेतृत्व में बीडीओ को ज्ञापन देकर समस्यायों के समाधान की मांग की। समाधान ना होनें पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई।

भाकियू (अ) के नेतृत्व में गांव श्यामनगर व नंगौला में किसानों ने बीडीओ को सौंपें ज्ञापन में कहा गया कि गांवों में आवारा पशु टक्कर मारते घूम रहे है, परंतु उन्हें पकड़ा नही जा रहा है। गांवों में सफाई व्यवस्था चरमरा रही है। गांव श्यामनगर-नगौला मार्ग पर मृत पशु धड़ल्ले से काटे जा रहे है और अवशेषों पर पक्षी मंडरा रहे है। जिससे वहां गंदगी व बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि गांव नाली व खंरजों के जर्जर होने के कारण रास्तो में जलभराव हो रहा है। टंकी के पाईप बिछाने पर अनियमता बरती गई है। पंचायत सचिव गावों मे नही बैठ रहे है। जिसके अभाव मे योजनाओ का लाभ नही मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि यदि समस्यायों का समाधान ना हुआ,तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन को मजबूर होगे।

Exit mobile version