गन्ना मूल्य को लेकर भाकियू ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित सौंपा डीएम को ज्ञापन
गन्ना मूल्य को लेकर भाकियू ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित सौंपा डीएम को ज्ञापन,
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
भाकियू अराजनैतिक ने क्षेत्र में गन्ना मूल्य 450 रूपयें क्विंटल की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पवन हूण ने कहा कि वर्तमान समय गन्ना उद्योग के लिए स्वर्णिम दौर है लेकिन इस दौर में गन्ना किसान इससे अछूता है। आज गन्ने से बनने वाले उत्पादों से शुगर मिलो की आय का आकलन करना भी मुश्किल है
गन्ने का भाव वर्तमान में चीनी मूल्य के आधार पर नहीं बल्कि सह उत्पादों के आधार पर किया जाना चाहिए
मुख्यमंत्री को सौंपें ज्ञापन में कहा कि यूपी में गन्ना पेराई सत्र 2024-25 के गन्ना मूल्य का निर्धारण अभी तक नही किया गया है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष गन्ने से बनने वाले सभी उत्पादों के मूल्य में वृद्धि हुए है
उर्वरक,कीटनाशी,खरपतवारनाशी,कृषि की मजदूरी में भी लगभग 25% की वृद्धि होने के कारण गन्ना उत्पादन लागत में भी भारी वृद्धि हुए है।, इसलिए गन्ने का मूल्य 450 रु क्विंटल किए जाने की मांग कर रहा है।