गजराज सिंह पहुंचे बिजली विभाग के एमडी कार्यालय, ट्रान्सफार्मर व तारों को बदलवानें की मांग
हापुड़। हापुड सदर के पूर्व विधायक गजराज सिंह द्वारा बिजली की समस्याओं के समाधान हुए मेरठ में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी ऑफिस पहुंचकर संबंधित अधिकारियों से ट्रांसफार्मर बदलवाने व उनकी क्षमता बढ़वाने एवं क्लिप दिलाने व इन्सुलीट तारो व खभभो की कमी आदि सामग्री दिलवाने के लिए आग्रह किया ।
आज पूर्व विधायक गजराज सिंह मेरठ में एमडी ऑफिस में ग्राम बछलौता, उबारपुर, काकोडी, हापुड शहर के माहौल में जर्जर तारो आदि विद्युत समस्याओं को लेकर एमडी ऑफिस में संजय गर्ग अंकित शर्मा एवं बीएल मौर्य से मिले मुलाकात का उद्देश्य गांव के किसानों को मुंजी का पानी देने के लिए ट्रांसफर के ना मिलने की प्रमुख समस्या थी जिस संबंध में 3 गांव में से 2 गांव के लोगों का काम पेपर पूरे होने के कारण पास हो गया उनको शीघ्र ही उच्च छमता के ट्यूबेल पर ट्रान्सफर मिल जाएगे।
इस दौरे में उनके साथ अरुण चौधरी, अमित कश्यप, जितेंद्र सिंह आदि लोग शामिल थे।
9 Comments