गंगा-स्नान कर रहे दो युवक गंगा में डूबे,एक को बचाया,दूसरें का नहीं चल सका पता
हापुड़।
थाना गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में गंगा स्नान करते समय दो युवक गंगा स्नान करते समय डूब गए। में बह गए। श्रद्धालु में चीख पुकार सुन गोताखोर ने एक युवक को तो बचा लिया. लेकिन दूसरा युवक गंगा की में बह गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के साथ युवक की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मुरादाबाद के गोविंद नगर निवासी सागर, अपने दोस्त यश व मोनू के साथ शुक्रवार को गंगा स्नान के लिए ब्रजघाट पहुंचे थे। गंगा स्नान के लिए तीनों दोस्त नाव द्वारा गंगा के दूसरे छोर पर स्नान करने के लिए गए थे। स्नान के दौरान सागर और यश गंगा में डूबने लगे श्रद्धालू द्वारा शोर मचाने पर गोताखोर संजीव, दीपचंद ने यश को बचा लिया। लेकिन सागर गंगा की जलधारा में डूब गाया। काफी तलाश करने के बाद भी सागर का कुछ पता नही चल सका। चौकी प्रभारी मनोज बालियान ने बताया कि युवक के परिजन को सूचना दे दी गई है। युवक की गोताखोर द्वारा गंगा में तलाश कराई जा रही है।
8 Comments