हापुड़ (अनूप सिन्हा)।
जनपद से होकर गुजरने वालें गंगा एक्सप्रेस हाईवे से प्रभावित किसानों के परिवार के सदस्यों के लिए नौकरी व अन्य मांगों को लेकर भाकियू ने सोमवार को डीएम को 6 सूत्रीय ज्ञॉपन सौंपा और कार्यवाही की मांग की।
सोमवार को भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पवन हूण के नेतृतव में
गंगा एक्सप्रेस हाईवे से प्रभावित किसानों की समस्याओं को लेकर 6 सूत्रीय एक ज्ञॉपन डीएम मेधा रूपम को देते हुए समाधान की मांग की।
ज्ञॉपन में कहा गया कि हाईवें प्रभावित किसानों के परिवार के एक सदस्य को नौकरी व आर्थिक मदद ,खेतों के बीच में से निकलें हाईवें पर किसान को सम्पूर्ण जमीन का मुआवजा,अंडर पास बनवानें सहित अन्य समस्याओं को लेकर.ज्ञॉपन दिया।
इस मौकें पर सर्वैश त्यागी, सुधाकर,मानू त्यागी, अजय सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।