खेल चेतना मेला में बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन,खेल भावना से खेलना बच्चों मे सकरात्मक सोच को पैदा करता है -डॉ.विकास अग्रवाल
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
इण्डस ग्लोबल स्कूल में स्वाधीनता के अमृत महोत्सव व राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में क्रीडा भारती हापुड़ द्वारा खेल चेतना मेला में बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें क्रीड़ा भारती के प्रदेश मंत्री डा० विकास अग्रवाल, प्रान्त अध्यक्ष विशाल मित्तल, स्कूल प्रबंधक कपिल शर्मा द्वारा प्रतियोगिता का शुभारम्भ द्वीप प्रज्लित करके किया गया।
डॉ० विकास अग्रवाल ने कहा कि खेल में जीत हार महत्वपूर्ण नहीं बल्कि खेल में प्रतिभाग करना और खेल भावना से खेलना बच्चों मे सकरात्मक सोच को पैदा करता है जो भी टीम उपविजेता होगी उसको बड़े आत्म विश्वास के साथ और प्रयास करना चाहिए। उन्होने कहा कि राज्य व राष्ट्रीय टीम के लिए जनपद हापुड़ के टीम के खिलाड़ीयों का चयन हो उसकी सभी को मेरी शुभकामना है। यह सभी खेल और टूर्नामेंट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खेलो इण्डिया अभियान को भी आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
कार्यक्रम संयोजक दीपांशु गर्ग ने बताया कि बास्केटबॉल प्रतियोगिता में अन्डर 19 बालक वर्ग में प्रथम स्थान सैंट ज़ेवियर पिलखुवा और द्वितीय स्थान इण्डय ग्लोबल स्कूल चोपला व अन्डर 14 बालक वर्ग में प्रथम स्थान इंडस ग्लोबल स्कूल चोपला और द्वितीय स्थान एस एस वी इंटर कॉलेज हापुड़ ने प्राप्त किया तथा बालिका वर्ग में प्रथम स्थान इण्डय ग्लोबल स्कूल चोपला और द्वितीय स्थान एस०एस०वी० इण्टर कॉलिज हापुड़ ने प्राप्त किया। बास्केटबॉल प्रतियोगिता में कुल इस मौके पर एस०एस०वी० इण्टर कॉलिज के ज़िला मंत्री मनप्रीत खैरा, क्रीड़ा अध्यक्ष सोमेन्द्र सिंह, विपुल चौधरी, मनोज अग्रवाल, राजकुमार, विशाल त्यागी, शलभ, कनक गुप्ता, स्तुति कौशिक, विशाल भारद्वाज, रवनीत, मनजीत, दिवाकर आदि लोग मौजूद रहे।
8 Comments