News
खेत में काम कर रहे किसान की कंरट लगनें से मौत
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में कंरट लगनें से एक किसान की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गांव बडौदा हिंदवान निवासी आसिफ (25) खेतों पर काम करने गया था। काम करते समय अचानक करंट की चपेट में आकर आसिफ झुलस गया। दूसरे खेतों पर काम कर रहे किसानों ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। परिजन आनन फानन में घायलवस्था में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने आसिफ को मृत घोषित कर दिया।