खुशहाल परिवार दिवस : जनपद में चार महिलाओं और एक पुरुष ने कराई नसबंदी
July 22, 2021
4 334 1 minute read
हापुड़। जनपद में बृहस्पतिवार को जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के सेवा प्रदायी चरण के साथ ही खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं के साथ ही एक वर्ष के दौरान शादी करने वाले दंपति और तीन या उससे अधिक बच्चों वाले दंपति की काउंसलिंग की गई और परिवार नियोजन की जरूरत के बारे में विस्तार से बताया गया। खुशहाल परिवार दिवस के मौके पर एक पुरुष ने स्वेच्छा से अपनी नसबंदी कराई तो चार महिलाओं ने भी परिवार नियोजन का स्थाई समाधान अपनाते हुए नसबंदी कराई। परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों में 45 महिलाओं ने त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा लगवाया। इसके अलावा परिवार नियोजन के अस्थाई साधन के रूप में 70 महिलाओं ने आईयूसीडी और 21 महिलाओं ने पीपीआईयूसी पर भरोसा जताया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रेखा शर्मा ने बताया 21 जुलाई को बकरीद का त्योहार होने के चलते बृहस्पतिवार को खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बॉस्केट ऑफ च्वाइस का प्रदर्शन किया गया और लक्षित दंपति को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ निशुल्क गर्भनिरोधक गोलियां और अन्य साधन भी उपलब्ध कराए गए। परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. प्रवीण शर्मा ने बताया कि वैसे तो जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के सेवा प्रदायी चरण के तहत 11 से 24 जुलाई तक परिवार नियोजन के बारे में प्रचार प्रसार किया जा रहा है और इच्छुक दंपति को निशुल्क सेवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं लेकिन बृहस्पतिवार को साथ में खुशहाल परिवार दिवस भी मनाया गया और दंपति को स्वास्थ्य केंद्रों पर बुलाकर बॉस्केट ऑफ च्वाइस के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस आयोजन का उद्देश्य उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) एक वर्ष के दौरान शादी करने वाले दंपति और तीन या उससे अधिक बच्चों वाले दंपति को परिवार नियोजन कार्यक्रम के बारे में जानकारी देना है। उन्होंने बताया खुशहाल परिवार दिवस के मौके पर अपना परिवार पूरा कर चुकीं चार महिलाओं और एक पुरुष ने स्वेच्छा से नसबंदी कराई।
4 Comments