खाघ विभाग ने पिज्जा हट व दीपक बेकरी पर की छापेमारी,केक,क्रीम,चोकलेट पेस्टी,टोमेटो सोस,पनीर के नौ नमूनें भरें,बंसल बीकानेर पर भी खराब पेस्ट्री खिलानें का लगाया था आरोप

हापुड़।
क्रिसमस पर्व के दृष्टिगत शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जनपदीय टीम ने पिज्जा हट व दीपक बेकरी पर छापेमारी करते हुए केक,क्रीम,चोकलेट पेस्टी,टोमेटो सोस,पनीर के नौ नमूनें भरें। इससे पूर्व बंसल बीकानेर पर भी खराब पेस्ट्री खिलानें का आरोप लगाते हुए केस किया हुआ है। सहायक आयुक्त(खाद्य) महेन्द्र श्रीवास्तव व सतीश कुमार,मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए दीपक बेकरी आवास विकास मेरठ रोड हापुड से केक,क्रीम,चोकलेट पेस्टी का एक-एक नमूना संग्रहित किया गया है एवं पिज्जा हट दिल्ली रोड हापुड से चिल्ली फ्लेक्स, चोको लावा केक,टोमेटो सोस,गेहूँ का आटा,पनीर,स्पाईस मिक्स मसाला का एक-एक नमूना संग्रहित किया गया है। इस प्रकार कुल 9 नमूने संग्रहित किये गये उपरोक्त सभी नमूनो को वास्ते जाँच खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।

छापेमारी में शिवदास सिंह, संदीप कुमार, सौरभ सोनी खाद्य सुरक्षा अधिकारी सम्मिलित थे।

उल्लेखनीय हैं कि कुछ दिन पूर्व गाजियाबाद निवासी एक महिला ने तहसील चोपलें स्थित बंसल बीकानेर पर खराब पेस्ट्री खानें से बेटी की तबीयत खराब होनें.का आरोप लगाते हुए हर्जाना के लिए उपभोक्ता फोरम में केस किया हुआ हैं।

Exit mobile version