fbpx
BreakingHapurNewsUttar Pradesh

एटीएमएस कॉलेज में जनपद के पहलें स्टूडियो एवं रेडियो सैंटर का हुआ उद्घाटन , हापुड़ के बच्चों को शहर से बाहर जानें की आवश्यकता नहीं – नरेन्द्र अग्रवाल,रजत अग्रवाल

 

एटीएमएस कॉलेज में जनपद के पहलें स्टूडियो एवं रेडियो सैंटर का हुआ उद्घाटन , हापुड़ के बच्चों को शहर से बाहर जानें की आवश्यकता नहीं – नरेन्द्र अग्रवाल,रजत अग्रवाल

हापुड़

एटीएमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अंतर्गत बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की स्थापना की गई, इसमें हापुड़ की आवाज रेडियो और स्टूडियो का श्री गणेश किया गया है।

संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल और सचिव रजत अग्रवाल ने पूजन करके स्टूडियो का शुभारंभ किया। यह स्टूडियो सुंदर संरचना के साथ तकनीकी मशीनों से परिपूर्ण है। स्टूडियो में शूटिंग कक्ष, डिबेट पैनल, साक्षात्कार कक्ष, कंट्रोल रूम, रेडियो वार्ता कक्ष सभी मानकों के अनुरूप हैं ।

 

इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक डॉ राकेश अग्रवाल, पॉलिटेक्निक के कोऑर्डिनेटर इंजीनियर विद्युत भद्रा,फार्मेसी के प्राचार्य डॉक्टर अरुण कुमार , एडमिन हेड एस के शर्मा , रजिस्ट्रार प्रतीक शर्मा , स्टूडियो के संयोजक अमित सोनी और विभिन्न विभागों के शिक्षक उपस्थित थे। उन्होंने बताया की एटीएमएस रेडियो पर सुबह से शाम तक विविध कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे । प्रातः काल आध्यात्मिक कार्यक्रम प्रसारित होंगे , मध्याह्न काल में प्रेरणादाई कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे और शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। साउंड प्रूफ स्टूडियो मूल्यवान कैमरे,मिक्सर माइक, लाइट्स , वाताअनुकूलित साधनों से संपन्न है। इस स्टूडियो में समय-समय पर इस क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यक्तियों और छात्रों व छात्राओं को साक्षात्कार आदि के लिए अवसर दिया जाएगा। इस अवसर पर अभिनीत चौधरी , कौशल कुमार, रवि शर्मा, शिवम कुमार, विकास कुमार ,अजय गौतम ,कनिका टीटोरिया, संजय कोरी ,कृष्ण कुमार, नेहा रानी , बंटी , सोहन पाल सिंह, स्वीटी सागर , अनंत पाराशर, आसिफ , अरशद , प्राची, पारुल शर्मा, सूर्य प्रताप राघव ,अमिता शर्मा , प्रीति ने सहयोग प्रदान किया

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page