fbpx
ATMS College of Education
News

क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में चल रहा सेल्फ डिफेंस एवं योग शिविर का हुआ समापन , बालिकाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं आम, इसलिए सेल्फ डिफेंस जरूरी – डॉ.विकास अग्रवाल

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

क्रीड़ा भारती हापुड़ द्वारा 11वॉ सेल्फ डिफेंस एवं योग शिविर का समापन कार्यक्रम श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज हापुड़ में हुआ।

मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा पश्चिम क्षेत्र व प्रदेश मंत्री क्रीड़ा भारती डॉ विकास अग्रवाल, समाज सेवी अशोक छारया, ज़िला औषधि प्रमुख उर्मिला अग्रवाल, प्रधानाचार्या पारुल शर्मा, मेरठ प्रांत अध्यक्ष विशाल मित्तल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

डॉ विकास अग्रवाल ने कहा कि हमारे समाज के विकास के लिये लैंगिक समानता अति आवश्यक है। महिला और पुरुष समाज के मूल आधार हैं। समाज में लैंगिक असमानता सोच-समझकर बनाई गई एक खाई है, जिससे समानता के स्तर को प्राप्त करने का सफर बहुत मुश्किल हो जाता है। आए दिन महिलाओं एवं लड़कियां के साथ छेड़ छाड़ की घटना आम हो गई है। इस स्थिति से निकलने के लिए विशेष कर बालिकाओं के लिए सेल्फ डिफेंस काफी जरूरी हो जाता है। इसके लिए सरकारी स्तर से सेल्फ डिफेंस को बढ़ावा दिया जा रहा है।

उर्मिला अग्रवाल ने कहा की बेटियों और महिलाओं के लिए यह शिविर काफी उपयोगी साबित होगा। महिला सुरक्षा को लेकर ऐसे शिविरों का आयोजन सकारात्मक पहल है। शिविर में छात्राओं को शरीर के अत्यंत नाजुक अंगों की जानकारी दी गई जहां पर प्रहार करके असामाजिक तत्वों को आसानी से धराशाही किया जा सकता है।

उन्होंने बताया यदि कोई छात्रा एक बार सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिग लेती है तो उसका आत्मविश्वास इतना बढ़ जाता है कि वह न केवल असामाजिक तत्वों से छेड़छाड़ वह छींटाकशी की स्थिति में उन्हें करारा सबक सिखा सकती है बल्कि किसी दूसरी छात्रा के साथ छेड़छाड़ की दशा में उसकी मदद भी कर सकती है।

शिविर में बताया गया कि सभी छात्राओं को अपने आसपास के वातावरण को लेकर अत्यंत सतर्क रहना चाहिए। किसी भी तरह की छेड़छाड़ व छींटाकशी को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए और और जोरदार तरीके से विरोध करना चाहिए।

इस मोके पर मुकेश तोषीवाल, मनप्रीत खैरा, ब्रिजेश गर्ग, आशीष गर्ग, वन्दना सिंहल, डॉ शशि शर्मा, गुंजन गर्ग, नीलम गुप्ता, सुनीता स्वामी, ज्योति चौहान, विनीता शर्मा, सलोनी शर्मा, शिवानी शर्मा, कुमकुम, छमा शर्मा, गरिमा, ईश्वरीय, आकांक्षा त्यागी, गीतिका, रोहताश, अंकुश, सुबोध त्यागी, अंकुर शर्मा, संतोष अग्रवाल, परवीन सिंघल, गौरव गोयल, मनोज अग्रवाल, संतोष अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page