fbpx
ATMS College of Education
News

कोविड प्रोटोकॉल के साथ मनाएं
त्यौहार : सीएमओ ,सभी संक्रामक रोगों से बचाता है कोविड प्रोटोकॉल

सार्वजनिक स्थानों पर जाएं तो मॉस्क अवश्य लगाएं

हापुड़, 08 अ। जनपद में कोविड के मामले अब न के बराबर ही रह गए हैं, ले‌किन अब भी हमें सावधानी जारी रखनी है। अब भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की पूरी जरूरत है और विशेषज्ञों के साथ-साथ शासन प्रशासन की गाइडलाइन भी यही है। नवरात्र के साथ ही त्यौहारी सीजन शुरू हो गया है। त्यौहारों के जोश में कोविड प्रोटोकॉल की अनदेखी कतई न करें। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने से कोविड ही नहीं तमाम संक्रामक रोगों से भी बचाव होता है। अभी मौसम बदल रहा है, इस मौसम में संक्रामक रोगों का खतरा ज्यादा रहता है। यह बातें शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रेखा शर्मा ने कहीं।
सीएमओ ने कहा जनपद में कोविड के मामले नहीं हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन न किया जाए। घर से बाहर निकलें तो मॉस्क अवश्य लगाएं। इससे वायरल जैसे संचारी रोगों से भी बचाव होता है। इसके अलावा मॉस्क प्रदूषण से भी बचाव करता है और बदलते मौसम में बीमार पड़ने की आशंका को काफी कम कर देता है। बेशक घर में बनाया गया कपड़े का मॉस्क ही पहनें, खासकर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाएं तो कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। अपने हाथों को साबुन-पानी से धोते रहें और हाथ मिलाने से परहेज करें। हाथ जोड़कर अभिवादन करें, यह हमारी संस्कृति भी है और संक्रामक रोगों से बचाव का तरीका भी। कोविड काल में पश्चिमी देशों में भी हमारी इस संस्कृति की चर्चा हुई और तवज्जो भी मिली।

उन्होंने कहा मौसम में बदलाव का समय संचारी रोगों के लिए अनुकूल रहता है, इसीलिए शासन के आदेश पर 18 अक्टूबर से विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह की शुरुआत की जा रही है। 17 नवंबर तक इस विशेष माह के दौरान स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ नगर विकास विभाग, पंचायती राज विभाग और ग्राम्य विकास जैसे विभाग अभियान चलाकर जलजमाव (जलाशयों) वाले स्थानों पर सफाई अभियान चलाएंगे। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के फ्रंटलाइन वर्कर्स, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गृह भ्रमण कर बुखार, इंफ्लूएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई), टीबी के लक्षण वाले और कुपोषित बच्चों की सूची तैयार करेंगी और उपचार उपलब्ध कराएंगी।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

6 Comments

  1. Pingback: review
  2. Pingback: fortnite hacks

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page