कोविड- इन्फ्लूएंजा के लिए जनपद में 20 बेड का डेडिकेटेड अस्पताल तैयार – सीएमओ

हापुड़। कोविड- इन्फ्लूएंजा के लिए जनपद हापुड़ में 20 बेड का डेडिकेटेड अस्पताल बनाया गया है। डेडिकेटेड अस्पताल जिला अस्पताल में बनाया गया है। अस्पताल में मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।

जनपद में कोविड ने दस्तक दे दी है। जिसे ध्यान में रखते हुए शासन के निर्देश पर डेडिकेटेड अस्पताल बनाने के आदेश मिले हैं। जिसके बाद जिले के स्वास्थ्य विभाग ने अपनी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी है। जनपद में 20 बेड का डेडिकेटेड अस्पताल बनाया गया है। डेडिकेटेड अस्पताल दस्तोई रोड स्थित जिला अस्पताल में बनाया गया है। इसमें 20 बेड मरीजों के लिए रिजर्व किए गए हैं। आगे अगर मरीज बढ़ेंगे तो अस्पताल में बेड बढ़ा दिए जाएंगे।
मरीजों को जिला अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।

सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि कोविड इन्फ्लूएंजा लेकर डेडिकेटेड को अस्पताल बनाया गया है। 20 बेड का जिले में अस्पताल बनाकर व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं। कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। यहां मरीजों को बेहतर उपचार मिलेगा।

Exit mobile version