हापुड़(अमित मुन्ना)।
हापुड उधोग व्यापार प्रतिनिधि व कसैरा एसोसिएशन की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिम्मी जैन ने की। संचालन गोविंद अग्रवाल ने किया ।
बैठक मे व्यापारियों की समस्या पर विचार हुआ व जी एस टी पर व्यापारियों को परेशान करना व कोरोना काल में बिधुत विल माफी पर चर्चा हुई ।
अध्यक्ष बिजेन्द्र पसांरी ने कहा कि कोरोना में देहांत हुए व्यापारियों को दस लारव रूपे जी एस टी मिलना चाहिए ।
महामंत्री अमन गुप्ता ने कहा कि एस टी विभाग व माप तोल व रवादय आपूति अधिकारी व्यापारियों का उत्पीड़न करते है ।
अशोक बब्ली महामंत्री ने कहा आन लाईन से व्यापारियों का व्यापार पर फर्क पड रहा है।
विजय रविन्द्र ने कहा कि आन लाईन व्यापार बन्द होना चाहिए
गोविंद अग्रवाल ने कहा सरकार अगर बतँन व्यापार को कुछ छुट दे तो हापुड का बतँन पुरे भारत मे विकेगा
बिज्ञेनदृ लोहे वाले ने धीररवेडा को हापुड मे आने उधोग को बढ़ावा मिलेगा।
संचालन गोविंद अग्रवाल ने किया मीटिंग की अध्यक्षता जितेंद्र जैन जिम्मी
मीटिंग में हंसराज जैन, जितेंद्र कंसल, राजेश जैन, योगेंद्र मोनू, आशु गोयल, दिनेश शुभम अंकित जैन संजीव जैन किशनचंद कसेरा आदि ने काव्य पाठ किया।
8 Comments