News
कोरोना का कहर ,सिम्भावली थानाध्यक्ष सहित ज नपद में मिलें 24 कोरोना मरीज
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद में मंगलवार को कोरोना का कहर बरपा। सिम्भावली थानाध्यक्ष सहित जनपद में 24 मरीज मिलें हैं। जिन्हें आईसोलेट कर दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जनपद के सिम्भावली थानाध्यक्ष, पिलखुवा के दिनेशनगर में तीन,हापुड़ के त्यागी नगर में एक,मेरठ रोड़ आवास विकास में दो,कोठीगेट नई आबादी में एक,देवीपुरा,बछरोता में एक एक,धौलाना के लाखन में एक,हापुड़ के जरोठी रोड़ में एक,सिमरौली में एक,कन्हैया कल्याइपुर में एक,हाजीपुर में एक,रामगढ़ी में एक,इन्द्रलोक कालोनीं में एक,गढ़ के ग्राम रझैड़ी में एक,सुरूरपुर व वैट में एक एक कोरोना पोजेटिव मरीज मिलें हैं। सभी को आईसोलेट कर दिया गया हैं।
6 Comments