कैंटर व बाईक की टक्कर में किसान की मौत

कैंटर व बाईक की टक्कर में किसान की मौत

हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में देर रात अपने खेत से बाईक पर घर लौट रहे किसान को कैंटर ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार गढ़ के गांव नयाबांस निवासी तारा सिंह (32) मंगलवार की देर रात अपने खेत से घर लौट रहे थे। गढ़ के अल्लाबखपुर कट के पास दिल्ली की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तारा की मौके पर ही मौत हो गई। कैंटर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

तारा ने ब्रजघाट हाईवे के किनारे जमीन बटाई पर ली थी। उन्होंने वहां लौकी की फसल लगाई थी। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया।

Exit mobile version