हापुड़ । मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम के अंतर्गत केजीबीवी नगर क्षेत्र हापुड़ की कक्षा 8 की छात्रा दीपिका को एक दिवसीय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत छात्रा दीपिका ने जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय की कार्यशैली को समझा एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्य को एक दिवस हेतु संपादित किया। छात्रा का बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदया एवम् सभी कार्यालय कर्मियों ने उत्साहवर्धन किया।
सभी बेसिक शिक्षा कार्यालय के कर्मियों द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पद की गरिमा के अनुरूप छात्रा द्वारा दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक सुना एवं उनका अनुपालन किया। छात्रा का बेसिक शिक्षा अधिकारी हापुड़ बनने का अनुभव बहुत ही सुखद व अतीव उत्साहवर्धक रहा।