केंद्र सरकार के नौ साल लोगों के लिए रहे बेमिसाल: हरेंद्र तेवतिया
गढ़मुक्तेश्वर
नगर में स्थित भाजपा विधायक हरेंद्र तेवतिया ने जन चौपाल लगाकर लोगों को केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल के विकास कार्यो को लोगों को बताया। यहां उन्होंने जमकर सरकार के कार्यों की प्रसंसा करते हुए आने वाले लोकसभा चुनाव में भी मोदी सरकार बनने का दावा किया।
विधायक हरेंद्र तेवतिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अलग-अलग योजनाओं के तहत लोगों को घर बना कर दिए गए हैं, टायलेट की सुविधा दी गई है। हेल्थ योजनाओं को शुरू कर लोगों को उपचार दिया गया है। इसके साथ ही साथ अनेक योजनाएं शुरू कर लोगों को अनेक प्रकार की सुविधाएं प्रदान की गई हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने रेल नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए रेलों का विस्तार किया है। नए ट्रैक व कई नई रेलों की शुरुआत की गई है और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया गया है।किसानों के लिए ‘किसान सम्मान निधि’ शुरू की. इसके साथ ही फर्टिलाइजर में सब्सिडी भी दी गई्। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने विदेश नीति में भी झंडे गाड़े हैं। केंद्र सरकार के नौ वर्ष के कार्यकाल में देश विकास के पथ पर आगे बढ़ा है। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के नौ साल पूर्ण होने पर सभी को बधाई देते हुए क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट किया। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहें।
5 Comments