हापुड़(अमित मुन्ना)।
सरकार द्वारा तीन कृषि कानून वापसी को लेकर किसानों ने खुशी मनाते हुए जश्न मनाया।
3 काले क़ानून की वापसी को सुनते ही लोगों में जशन का माहौल बच्चे बुजुर्गों युवाओं में ख़ुशी की लहर हापुड़ तहसील गुरुद्वारे में लगे किसान मज़दूर एकता के नारे।
हापुड़ से किसान आंदोलन की अगवाही कर रहे भारतीय किसान यूनियन के युवा नेता एकलव्य सिंह सहारा ने कहा कि ये किसानों की पहली जीत हुई हैं। भाजपा सरकार के नुमाइंदे जो दिन रात किसानों के ऊपर अभद्र शब्दों का प्रयोग करते थे उन्हें विचार करना चाहिए और चौधरी राकेश टिकैत व संयुक्त किसान मोर्चे के अगले आदेश का इंतज़ार करे।