किसान सहित दो ग्रामीणों के घरों में घुसकर चोरों ने की लाखों रूपए के जेवरात व नगदी चोरी
हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में चोरों ने एक ही रात में दो अलग अलग स्थानों पर एक किसान सहित दो घरों में घुसकर लाखों रूपए के जेवरात व नगदी चोरी कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के गांव पीपलाबंदपुर छोटा पबला में शनिवार सुबह खेत पर गए किसान रविंद्र शनिवार की सुबह वह परिवार सहित खेत पर गुलाब के फूल तोड़ने गए थे। इसके बाद में चोर दीवार कूदकर कमरे के दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर गए। चोर अलमारी में रखें दस हजार रुपये नकद, दो सोने की चेन, 15 तोला चांदी की पाजेब, दो जोड़ी कुंडल सोने के, दो सोने की अंगूठी व दो टाप्स चोरी कर ले गए। जब वह परिवार के साथ वापस घर लौटे, तो घर का ताला टूटा पड़ा था और सारा सामान बिखरा पड़ा देख उनके पैरों को तले जमीन निकल गई।
उधर पिलखुवा के ही पाबला रोड मोहल्ला नौरंगपुरी मोक्ष धाम के बराबर में वीर सिंह तोमर के बंद मकान का मुख्य दरवाजे पर लगा ताला तोड़कर चोरों ने 25 हजार की नकदी चोरी कर ली और घर में रखे सामान की तोड़फोड़ की है। पीड़ित को घटना की जानकारी पड़ोस के लोगों ने दी। दोनों मामलों में घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों का पता लगाया जायेगा।