किसान पाठशाला का हुआ आयोजन
हापुड़। ग्राम वझीलपुर में किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत द्वितीय माड्यूल की किसान पाठशाला का आयोजन प्राथमिक विद्यालय वझीलपुर किया गया। जिसमें कृषि विभाग के प्रावेधिक सहायक हौसला प्रसाद ने किसानो को प्रथम दिवस मैं कोरोना काल में कृषि कार्य को करते समय अपनाने वाली सावधानियां के बारे में किसानो को बताया गया ।और खरीफ फसल प्रबंधन मैं उर्वरक एवं जल प्रबंधन, पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट एवं पराली प्रबंधन आदि के बारे में किसानों को जानकारियां प्रदान की गई, कीट रोग प्रबंधन के बारे में भी किसानों को विस्तार से जानकारी प्रदान की और विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों को दे सुविधाएं के बारे में भी अवगत कराया । कृषकों की आय वृद्धि के उपाय भी पाठशाला के माध्यम से किसानों को बतलाये गये। सम्वर्गीय विभागों उद्यान, पशुपालन ,मत्स्य ,गन्ना एवं रेशम विभागों की महत्वपूर्ण योजनाएं एवं कृषकों की आय वृद्धि के उपाय ,वर्मी कंपोस्ट की व्यावसायिक उत्पादन, कृषि सशक्तिकरण परियोजना आदि पर किसान पाठशाला के माध्यम से तकनीकी जानकारियां किसानों को दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र पंचायत सदस्य विशाल त्यागी ने व संचालन राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष व किसान ज्ञानेंद्र त्यागी ने किया किसान पाठशाला में ब्रजभूषण त्यागी श्यामकिशोर त्यागी दयाचंद सैन सुनील त्यागी सतबीर प्रधान ब्रह्मदेव शर्मा संजय त्यागी मूले सैनी राजू त्यागी महेंद्र सैनी राजकुमार उर्फ बीटू अक्षय त्यागी अशफाक खां बबलू त्यागी आदि किसान उपस्थित रहे
7 Comments