किसान के घर में लाखों रूपए के जेवरात व नगदी चोरी,छत से चढ़कर आए चोरों ने दिया घटना को अंजाम
हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव बझैड़ा खुर्द में खाली पड़े प्लाट से छत के रास्ते घर में आए चोरों ने बक्से में रखें सोने चांदी के लाखों के आभूषण चोरी कर लिए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव बझैड़ा खुर्द के हरवीर सिंह ने बताया कि शनिवार की रात्रि वह और उनके भाई छत पर सोए थे और पूरा परिवार नीचे घर में सो रहा था। रात को किसी समय कर घर में खाली पड़े प्लाट के रास्ते आए और बक्से का कुंदा तोड़कर उसमें रखे सोने के पेंडल, मंगलसूत्र व टीका और चांदी के तगड़ी, पाजेब व सैंपल चोरी कर ले गए। परिवार को घटना की जानकारी सुबह के समय जाग होने पर हुई। कमरे में बिखरा सामान व बक्से का ताला टूटा देख उनके पैरों तले जमीन निकल गई। जांच करने पर उन्हें पता चला की आभूषण चोरी हो गए हैं। इस मामले में कोतवाली प्रभारी सुमन कुमार सिंह का कहना है, तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।