किसान के खाते से बैंककर्मियों ने धोखाधड़ी कर उड़ाए पांच लाख रुपए ,बैंक मैनेजर सहित अन्य पर एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान ने बैंक मैनेजर सहित अन्य पर धोखाधड़ी कर उनके खाते से पांच लाख रुपए निकालने का आरोप लगाते हुए कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज करवाई है।
हापुड़ के गांव अमीपुर नंगौला निवासी आनंद कुमार ने बताया कि उनका गांव बदनौली स्थित एक बैंक की शाखा में मुनेश्वर त्यागी के साथ संयुक्त रूप से बचत खाता है। हालांकि इस खाते का संचालन वह स्वयं करता है। 27 अप्रैल 2023 को वह बैंक में पहुंचा और पासबुक में प्रविष्टी कराने के लिए गया था। जहां पर उसे पता लगा कि उसके खाते से पांच लाख रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। पीड़ित ने बैंक अधिकारियों से इस प्रकार निकाली गई धनराशि के बारे में जानकारी की और सीसीटीवी फुटेज दिखाने के लिए कहा। पुलिस और बैंक के टोल फ्रीनंबर पर शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मैनेजर सहित अन्य लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई है।