किसान की हत्या के विरोध में शव रखकर ग्रामीणों ने लगाया जाम,हत्यारें की गिरफ्तारी की मांग
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
जनपद के थाना पिलखुवा क्षेत्र में खेत पर पानी देनें गए एक किसान की मारपीट के बाद खाट से बांधकर गला दबाकर हत्या के मामलें में सोमवार को परिजनों व ग्रामीणों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया ।परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी व बच्चों की आर्थिक मदद की मांग की।
जानकारी के अनुसार थाना पिलखुवा के गांव सिकैड़ा निवासी बिजेन्द्र सिंह (45) अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ रहकर गांव में खेती करता था। रविवार दोपहर वह अपने खेत पर पानी देनें गया था। शाम को खेत से गुजर रहे ग्रामीणों ने खाट पर बिजेन्द्र का शव पड़ा देख परिजनों को सूचना दी। परिजनों के मुताबिक बदमाशों ने बिजेन्द्र के साथ मारपीट कर खाट से हाथ पैर बांधकर गला दबाकर हत्या कर दी थी। हत्या के विरोध में सोमवार सुबह ग्रामीणों व परिजनों ने धौलाना लिंक मार्ग पर शव रखकर हंगामा किया। उनकी मांग थी कि हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी व बच्चों की आर्थिक मदद की जाएं।