किराना व्यापारी लूटकांड सहित कई अन्य घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा, चार बदमाश गिरफ्तार,1.41 लाख नगदी व अन्य सामान बरामद किया।
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस ने किराना व्यापारी के साथ हुई लूट व बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर
लूट के 1,41,500 रुपये नकदी, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल , तमंचे बरामद किए। गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके द्वारा लूट व.चोरी जैसी संगीन घटनाएं कारित की जाती हैं।
थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा किराना व्यापारी के साथ लूट का खुलासा करते हुए 4 शातिर बदमाशों गढ़मुक्तेश्वर निवासी विक्रम , फरियाद सटकू व रंजीत को बदरखा पुल के नीचे गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से लूट के 1,41,500 रुपये नकदी, घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटर साइकिल व 2 तमंचे बरामद हुए हैं।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि
गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ करने पर बताया कि एक सितम्बर को सटकू ने व्यापारी पुनीत अग्रवाल की रेकी थी। जब व्यापारी अपनी दुकान बन्द करके अपने घर वापस जा रहा था तो उसी समय सटकू ने अपने तीनों साथियों को बताया कि वह अपनी दुकान से चल दिया है। विक्रम व फरियाद ने मिलकर तंमचो के बल पर व्यापारी से उसके घर के सामने से थैला लूटने की घटना
कारित की थी, थैले में 1.48 लाख रुपये थे। बदमाश रंजीत स्प्लेण्डर बाइक से विक्रम व फरियाद को लेकर फरार हो गया था। बाइक के बारे में पूछताछ करने पर बदमाशों ने बताया कि यह बाइक हमने 28 अगस्त को ग्राम अठसैनी पैठ से चोरी की थी।
10 Comments