कार से स्टंट करने का विरोध करने पर सिविल सेवा की तैयारी कर रहे छात्र को कार चालक पर टक्कर मारकर उड़ानें का आरोप,हुई मौत, परिजनों ने दी हत्या की तहरीर
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ क्षेत्र के मोदीनगर रोड़ पर एक तेज रफ्तार कार ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र को टक्कर मारकर हवा में उड़ा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने हत्या की तहरीर देते हुए कार चालक पर स्टंट करने का विरोध करनें पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के
ग्राम बदनौली निवासी हरेन्द्र शर्मा
का बेटा हर्ष शर्मा बीए का छात्र था और सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
हरेन्द्र शर्मा ने थानें में दी तहरीर में बताया कि गांव के ही रहने वालें
सुन्दर व लव स्टंटबाजी करते हुये गाडी चलाते घूमते थे जिसे लेकर उनके बेटे हर्ष ने कई बार विरोध किया था,जिस पर उन्होंने अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।
उन्होंने बताया कि मंगलवार देर शाम उनका बेटा हर्ष शर्मा अपने दोस्तों दीपांशु शर्मा , वंश , शिवम, तथा तनुष चौधरी के साथ चन्द्रलोक स्थित जिम से व्यायाम करके बाईक से घर लोट रहा था, तभी रास्ते में घात लगाकर बैठे लवकुश तथा सुन्दर ने अपनी स्विफ्ट डिआयर कार विपरीत दिशा में लाकर बाईक में टक्कर मार दी। जिससे बाईक सवार दीपांशु व उनका बेटा हर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए थे,देर रात हर्ष की मौत हो गई , जबकि दीपांशु की गंभीर बनी हुई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मामलें में जांच शुरू कर दी है।