कार में बैठकर बच्चों संग स्टंट करनें का वीडियो वायरल, युवक गिरफ्तार,कार जब्त
कार में बैठकर बच्चों संग स्टंट करनें का वीडियो वायरल, युवक गिरफ्तार,कार जब्त
, हापुड़।
थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में दो कारों में बच्चों सहित स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ । पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर कार को सीज व दूसरी कार का दस हजार रुपए का चालान कर दिया।
जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ क्षेत्र में कुछ बच्चों सहित दो कारों में युवकों द्वारा गाड़ी की खिड़कियों से बाहर निकलकर स्टंट करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर कारों की शिनाख्त कर वैगनआर कार को सीज कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरी कार स्विफ्ट का दस हजार रुपए का चालान कर दिया।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने वाहन का प्रयोग यातायात के नियमों के अनुरूप ही करें तथा अपनी एवं किसी अन्य की जान जोखिम में न डालें। ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।