कांग्रेस पार्टी लगातार कर रही अपने संगठन को न्याय पंचायत व ग्राम पंचायत स्तर तक मजबूत:शमीम
![](https://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2021/08/IMG-20210801-WA0086_resize_81.jpg?w=780&ssl=1)
हापुड़। जिला कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में एक आवश्यक बेठक जिला कार्यालय मेरठ रोड पर बुलाई गयी जिसमें सभी पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए और आने वाली 9 अगस्त से 11 अगस्त तक न्याय पंचायत स्तर पर बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के विरोध में पार्टी द्वारा निर्देशित धरना व विरोध प्रदर्शन करने को लेकर चर्चा हुई और साथ ही आने वाले विधानसभा 2022 चुनावों को लेकर जिले की तीनों सीटों पर प्रत्याशियों से उनके बायोडाटा भी लिये गये कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी ने की व संचालन अमित कुमार ऐडवोकेट उपाध्यक्ष जिला कमेटी ने किया और कार्यक्रम में प्रदेश सचिव व प्रभारी हापुड़ जिला शमीम अय्यूब व पूर्व विधायक श्री गजराज सिंह उपस्तिथ रहे।
प्रदेश सचिव शमीम अय्यूब ने कहा जबसे प्रदेश की प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी बनी है कांग्रेस पार्टी में एक नयी उर्जा का संचार हुआ है प्रदेश सरकार की गलत नीतियों का कांग्रेस कार्यकर्ता पुरजोर विरोध कर रहा है वो ना सरकार से डर रहा नाही प्रशासन से परंतु जब तक हम विधानसभा के आखिरी व्यक्ति तक नही पहुंच जायेंगे तब तक हमको चुनावों में कामयाबी नही मिलेगी उसी कड़ी में हमको अपने संगठन को न्याय पंचायत ग्राम पंचायत व बूथ स्तर तक मजबूत बनाना है और आने वाले विधानसभा चुनावों में अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करनी है ।।
पूर्व विधायक श्री गजराज सिंह ने कहा कांग्रेस पार्टी देश में अकेली ऐसी पार्टी है जो सांप्रदायिक ताकतों से लड़ सकती है और उनकी गलत नीतियों का विरोध कर सकती है अब चुनाव में ज्यादा समय नहीं रह गया है मेरी सभी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से एक ही अपील है कि वह ज्यादा से ज्यादा समय अपने अपने कार्य क्षेत्रों में लगाएं और जनता को पार्टी की नीतियों व 70 साल में किए गए कार्यों के बारे में बताएं और चुनाव तक पूरे तन मन धन से पार्टी के लिए काम करें और एकजुट होकर मैदान में डट जाएं ।।
जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी ने कहा
कोई भी चुनाव कार्यकर्ताओं के बिना नहीं जीता जा सकता उसी कड़ी में जिला कांग्रेस कमेटी अपने संगठन को और मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक न्याय पंचायत पर कार्यक्रम करेगी जिससे कार्यकर्ताओं में जोश भरे और साथी ही लोगों में संदेश जाए कि कांग्रेस पार्टी आपकी लड़ाई लड़ रही है और जनता को महसूस कराएगी कि अगर आपकी कोई भी समस्या है तो कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है और आपका कोई भी शोषण नहीं कर सकता इसीलिए आगामी 9 से 11 अगस्त तक प्रत्येक न्याय पंचायत पर कार्यक्रम होगा जिसमें पार्टी के सभी पदाधिकारी ,पूर्व विधायक, पूर्व पदाधिकारी, वरिष्ठ कांग्रेस जन ,व सभी कार्यकर्ताओं की उसमें भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी हम सबको मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाना है और आदरणीय प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी जी के व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के हाथों को मजबूत करना है ।।
कार्यक्रम में ज्ञानेंद्र गुप्ता , इरफान कुरैशी, अमित अग्रवाल, सतीश शर्मा,राजकुमार जौहरी, विकास त्यागी, मोहम्मद जावेद, राज सिंह गुर्जर, यशपाल ढिल्लो, नरेश कर्दम,आकाश त्यागी, अबूजर Chaudhary मोहम्मद खालिद, मोइनुद्दीन इदरीसी ,एजाज अहमद, गौरव गर्ग ,जकारिया मन्सबी, मोहम्मद शादाब,शहजादा चौधरी, राधिका केम, मोहम्मद आरिफ, मुकेश कौशिक मदन चौहान, सतीश त्यागी, दीपक आत्रे, जलज तेवतिया, रघुवीर सिंह , रीना शर्मा, हसन आतिफ़,आयुष शर्मा , सुखपाल गौतम,नरेश भाटी, हसमत राणा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
8 Comments