कांग्रेस नेता विक्की शर्मा ने एफसीआई की गेहूं की खुली टंकी से निकाला सांड

सोमवार की रात्रि को 3 सांडों की आपसी लड़ाई में गिर गया था सांड.

रामगंज के लोगों ने किया एसडीएम और नगरपालिका चेयरमैन को फोन, लेकिन नहीं उठाया कोई फोन.

हापुड़। मंगलवार को कांग्रेस नेता विक्की शर्मा ने रेलवे रोड स्थित मोहल्ला रामगंज में एफसीआई की गेहूं की खुली टंकी में गिरे सांड को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला। विक्की शर्मा ने बताया कि उनके पास मोहल्ला रामगंज में एफसीआई की गेहूं की खुली टंकी में एक सांड के गिर जाने की सूचना आई। सूचना के मिलते ही उन्होंने सांड की बाहर निकालने के लिए एक बेल्ट की व्यवस्था की तो दूसरी तरफ उन्होंने संदीप शर्मा जेसीबी वालों को फोन कर सहायता मांगी। संदीप शर्मा जेसीबी के साथ तुरंत मोहल्ला रामगंज में पहुंचे और सांड को खुले गेहूं की टंकी से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू चला दिया। सांड को बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ा। विक्की शर्मा ने बेल्ट को सांड के पेट से बांधकर बाहर निकालने का प्रयास किया और आखिर में बेल्ट से बंधे सांड को जेसीबी की मदद से बाहर निकाल दिया गया। समाजसेवी और पेशे से अधिवक्ता अशोक वशिष्ठ ने बताया कि सोमवार की रात्रि को मोहल्ला रामगंज में तीन सांड आपस में लड़ रहे थे। जिसके चलते एक सांड एफसीआई के खुले गेहूं की टंकी में अंदर जा गिरा। तभी उन्होंने रात में ही एसडीएम और नगरपालिका परिषद के अधिकारियों और चेयरमैन को फोन कर मदद लेनी चाही। लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया। दुर्भाग्यवश रात भर सांड उस खुले गेहूं की टंकी में पड़ा रहा। सुबह के वक्त अशोक वशिष्ठ ने नगर सुधार समिति के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार शर्मा को फोन कर मदद मांगी। राजकुमार शर्मा ने समाजसेवी व कांग्रेस नेता विक्की शर्मा को घटना के बारे में बताया और उनकी मदद ली। विक्की शर्मा ने कहा हैं कि पूर्व में भी इस प्रकार की कई घटनाएं शहर में हो चुकी हैं और उसके लिए लगातार कई बार आवाज भी उठाई जा चुकी हैं। लेकिन नगरपालिका परिषद आंखें मूंदकर बैठी हुई हैं जिसके चलते शहर में बार बार गौवंशों के खुले नाले, गड्ढे और एफसीआइ के खुले गेहूं की टंकी में गौवंशों के गिरने की घटनाएं देखने व सुनने को मिल रही हैं। नगरपालिका की इस उदासीनता की देखते हुए विक्की शर्मा ने मोहल्ला रामगंज में फिलहाल खुले गेहूं की टंकी को पास में आंधी, तूफान से गिरे पेड़ से ढकवा दिया हैं जिससे आगे कोई गौवंश खुले गेहूं की टंकी में न गिर सकें। सांड को बाहर निकालने के लिए विक्की शर्मा ने विशेष तौर पर संदीप शर्मा जेसीबी वालों का धन्यवाद किया हैं। इस दौरान मदन शर्मा, राजकुमार शर्मा और गौरव गर्ग आदि लोग भी मौजूद रहें.!!

Exit mobile version