कांग्रेस के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घटान हुआ, पूर्व विधायक/पूर्व चेयरमैन धर्मपाल सिंह की पत्नी ने किया रिबन काटकर उद्घाटन.
हापुड़। शुक्रवार को कांग्रेस के मुख चुनाव कार्यालय का उद्घाटन आर्य नगर स्थित माहेश्वरी की धर्मशाला में हुआ। उद्घाटन पूर्व विधायक/पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय धर्मपाल सिंह जी की पत्नी के हाथों रिबन काटकर किया गया।
इससे पूर्व कांग्रेस से चेयरमैन पद की प्रत्याशी मानवी सिंह वर्मा ने सर्व धर्म का सम्मान करते हुए पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना, गुरुद्वारा पाठ पढ़कर अपनी जीत की कामना की। इसी बीच पत्रकारों को बाइट देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी मानवी सिंह वर्मा ने कहा कि हापुड़ की जनता अगर उन्हें अपना जन प्रतिनिधि चुनती हैं तो वह हापुड़ शहर के सर्व समाज के लिए विकास के कार्य करेंगी। जो विकास मेरे पिता स्वर्गीय धर्मपाल सिंह जी ने अपने कार्यकाल में हापुड़ नगरपालिका का चेयरमैन और हापुड़ सदर का विधायक रहते हुए किया, वहीं विकास वह अपने स्वर्गीय पिता के आशीर्वाद से हापुड़ नगरपालिका में सभी समाज के लोगों के लिए करेंगी।
उन्होंने कहा कि हापुड़ शहर की पॉश कॉलोनियों में आवारा कुत्तों व बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं उन परेशानियों से छुटकारा दिलाने का काम वह अपने कार्यकाल में करेंगी। लोगों को घरों में पीने के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जायेगा। मोहल्लों में नियमित रूप से साफ सफाई का ख्याल रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा हैं कि कांग्रेस शहर के प्रत्येक वार्ड में गली गली डोर टू डोर प्रचार अभियान चला रही हैं। जहां हर समाज के लोगों से प्रत्याशी को भरपूर सनार्थन व आशीर्वाद मिल रहा हैं। इस दौरान डॉक्टर वीसी शर्मा को मुख्य चुनाव कार्यालय का अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी, प्रदेश महासचिव बदरुद्दीन कुरैशी, पीसीसी सदस्य अरविंद शर्मा, शमशाद अंसारी, डॉक्टर इरशाद, राकेश त्यागी, प्रदेश सचिव डॉक्टर शोएब, नवरत्न त्यागी, ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर जकरिया मनसबी, सेवादल जिलाध्यक्ष अंकित शर्मा, पीसीसी सदस्य नरेश भाटी, एजाज अहमद, हसन आतिफ, कुसुमलता, सविता गौतम, रामप्रसाद जाटव, , सुदेश कुमार, गौरव गर्ग, अनूप कुमार, अमित सैनी, धर्मेंद्र कश्यप, मनोज कौशिक, जस्सा सिंह, यशपाल ढिलौर, देवेंद्र कुमार, सुखपाल गौतम, सचिन कुमार, जय भगवान जाटव, चरण सिंह, आकाश, शादाब सैफी, खुशनूद, सुरेंद्र सिंह, डॉक्टर वीसी शर्मा, सीमा शर्मा, सूर्यकांत कौशिक, विनोद कुमार, तारेशवर त्यागी, जितेंद्र अग्रवाल, कुसुमलता, सविता गौतम सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहें.!
8 Comments