fbpx

News

कांग्रेसियों ने मनाया 77 वां स्वतंत्रता दिवस, राष्ट्रध्वज फहराकर दी झंडे को सलामी, निकाली तिरंगा यात्रा

हापुड़। आज मंगलवार 15 अगस्त 2023 को अतरपुरा चौराहा स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की प्रतिमा के निकट देश की आजादी का 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान कांग्रेस जनों ने राष्ट्रध्वज फहराया और झंडे को सलामी दी। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने देश को 77 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा कि आज हम उन वीरों की याद में स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। जिन्होंने देश की आजादी में अपने प्राणों की परवाह किए बिना राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने जीवन को आहुति देकर देश को आजाद कराया। पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी पति राजा ऊर्फ अरुण वर्मा ने कहा कि देश को आजाद कराने में कांग्रेस के नेताओं ने अपना जीवन समर्पित किया हैं। सेवादल के जिलाध्यक्ष अंकित शर्मा ने केंद्र व मणिपुर की सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि जब मणिपुर में उन युवतियों के साथ अभद्रता और अमानवीयता हो रही थी तब कहां हैं डबल इंजन की सरकार? उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को मणिपुर की घटना पर बयान देने में 80 दिन लग गए। ये तो उन युवतियों के साथ हुई दरिंदगी का विडियो देश की जनता के सामने आ गया। नहीं तो मणिपुर के बदतर हालातों को देश नहीं देख पाता। कार्यक्रम के संयोजक भरतलाल शर्मा और विक्की शर्मा रहें। कार्यक्रम का संचालन सेवादल के जिलाध्यक्ष अंकित शर्मा ने किया। कार्यक्रम में बच्चों ने राष्ट्रगान और राष्ट्रीय गीत भी गाया। कार्यक्रम के आयोजकों ने बच्चों को उनकी सुंदर प्रस्तुति के लिए परितोष देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के समापन के पश्चात तिरंगा यात्रा निकाली गई। जो कि नेहरू चौक से शुरू होकर, गढ़ रोड, चंडी रोड होते हुए सब्जी मंडी अंबेडकर पुस्तकालय पर समाप्त हुई। जहां प्रसादी की व्यवस्था की गई। प्रसादी के आयोजक राजा ऊर्फ अरुण वर्मा रहें। कार्यक्रम के बीच में पूर्व विधायक गजराज सिंह भी पहुंचे। कार्यक्रम में पूर्व पीसीसी नवरत्न त्यागी, पीसीसी अरविंद शर्मा, प्रदेश महासचिव बदरुद्दीन कुरैशी, पूर्व जिलाध्यक्ष सैय्यद अयाजुद्दीन, पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा, हाजी सगीर कुरैशी, हाजी चीनी, रामप्रसाद जाटव, हाजी नूर, उमेश चंद त्यागी, डॉक्टर वीसी शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष जकारिया मनसबी , वाई के शर्मा, सीमा शर्मा, शगुफ्ता राणा, गौरव गर्ग, अंकुर अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, सुशील शास्त्री, हसन आतिफ, राकेश त्यागी, सेंसरपाल सिंह, अरुण चौधरी, मोहम्मद खालिद खान, गुलफाम कुरैशी, अब्दुल कलाम, चौधरी शवन, अनूप कर्दम, रईस अन्नू, निसार खान, मुजम्मिल, यशपाल ढिलौर, एहतेशामा कुरैशी आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहें.!

Dial Quality Kidney Care

Kidzee
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page

%d bloggers like this: