कलेक्शन एजेंट से हुई लूट में तीन बदमाश गिरफ्तार
बाबूगढ़ थाने में आरोपियों की जानकारी देते एएसपी।
– फोटो : HAPUR
ख़बर सुनें
कलेक्शन एजेंट से हुई लूट में तीन बदमाश गिरफ्तार
हापुड़। थाना बाबूगढ़ के गांव शाहपुर के जंगल में 10 मार्च को फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से हुई 90 हजार रुपये की लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने बनखंड़ा के पास से वारदात में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों से लूटे गए 25 हजार रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।
बाबूगढ़ थाने मेें आयोजित प्रेसवार्ता में एएसपी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सिंभावली निवासी अरुण थाना सिंभावली की एक कंपनी में कलेक्शन एजेंट के रूप में कार्य करता है। 10 मार्च की शाम वह जनपद बुलंदशहर के थाना बीबीनगर थाना क्षेत्र के गांव कोटा कबूलपुर गांव से कलेक्शन करके लौट रहा था। थाना बाबूगढ़ के गांव उदयपुर के जंगल में हथियारों से लैस बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया। बदमाशों ने उससे 90 हजार रुपये लूट लिए थे। सीमा विवाद के बाद रिपोर्ट बाबूगढ़ थाने में दर्ज की गई थी। इस मामले का पुलिस ने दो दिन बाद ही खुलासा कर दिया।
शनिवार रात थाना बाबूगढ़ प्रभारी सोनवीर सिंह को सूचना मिली कि लूट में शामिल बदमाश बीबीनगर की ओर से गांव बनखंड़ा की तरफ आ रहे हैं। सूचना पर वे और एसओजी सी की टीम मौके पर पहुंच गए। इस दौरान पुलिस को बाइक सवार तीन संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर बदमाशों ने फरार होने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। तलाशी के दौरान इनके पास से 25 हजार की नकदी, वारदात में प्रयुक्त बाइक, दो तमंचे, दो कारतूस, एक टैबलेट, एक मोबाइल, पैन कार्ड व एटीएम कार्ड बरामद हुए। इनकी पहचान मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के चमड़ा पैठ कॉलोनी निवासी इदरीश, जनपद बुलंदशहर के थाना बीबीनगर क्षेत्र के गांव नंगला निवासी अंकित व माजिद के रूप मेें हुई। आरोपियों ने बताया कि उनके साथ जनपद मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के समर गार्डन कॉलोनी निवासी हामिद, चमड़ा पैठ कॉलोनी निवासी खुशहाल व जनपद बुलंदशहर के थाना बीबीनगर क्षेत्र के गांव नंगला निवासी आमिर भी लूट की वारदात में शामिल थे। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है।
कलेक्शन एजेंट से हुई लूट में तीन बदमाश गिरफ्तार
हापुड़। थाना बाबूगढ़ के गांव शाहपुर के जंगल में 10 मार्च को फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से हुई 90 हजार रुपये की लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने बनखंड़ा के पास से वारदात में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों से लूटे गए 25 हजार रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।
बाबूगढ़ थाने मेें आयोजित प्रेसवार्ता में एएसपी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सिंभावली निवासी अरुण थाना सिंभावली की एक कंपनी में कलेक्शन एजेंट के रूप में कार्य करता है। 10 मार्च की शाम वह जनपद बुलंदशहर के थाना बीबीनगर थाना क्षेत्र के गांव कोटा कबूलपुर गांव से कलेक्शन करके लौट रहा था। थाना बाबूगढ़ के गांव उदयपुर के जंगल में हथियारों से लैस बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया। बदमाशों ने उससे 90 हजार रुपये लूट लिए थे। सीमा विवाद के बाद रिपोर्ट बाबूगढ़ थाने में दर्ज की गई थी। इस मामले का पुलिस ने दो दिन बाद ही खुलासा कर दिया।
शनिवार रात थाना बाबूगढ़ प्रभारी सोनवीर सिंह को सूचना मिली कि लूट में शामिल बदमाश बीबीनगर की ओर से गांव बनखंड़ा की तरफ आ रहे हैं। सूचना पर वे और एसओजी सी की टीम मौके पर पहुंच गए। इस दौरान पुलिस को बाइक सवार तीन संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर बदमाशों ने फरार होने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। तलाशी के दौरान इनके पास से 25 हजार की नकदी, वारदात में प्रयुक्त बाइक, दो तमंचे, दो कारतूस, एक टैबलेट, एक मोबाइल, पैन कार्ड व एटीएम कार्ड बरामद हुए। इनकी पहचान मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के चमड़ा पैठ कॉलोनी निवासी इदरीश, जनपद बुलंदशहर के थाना बीबीनगर क्षेत्र के गांव नंगला निवासी अंकित व माजिद के रूप मेें हुई। आरोपियों ने बताया कि उनके साथ जनपद मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के समर गार्डन कॉलोनी निवासी हामिद, चमड़ा पैठ कॉलोनी निवासी खुशहाल व जनपद बुलंदशहर के थाना बीबीनगर क्षेत्र के गांव नंगला निवासी आमिर भी लूट की वारदात में शामिल थे। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है।
14 Comments