जिलाधिकारी ने महात्मा गांधी व
लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दी उन्हें श्रद्धांजलि l
हापुड़ ।
गांधी जयंती के अवसर पर जिला अधिकारी मेधा रूपम व अपर जिलाधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन ने गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उपस्थित जनों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई ।जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है विश्व के सभी देशों में पूरी दुनिया में महात्मा गांधी जी की छाप है और उन्हीं के कारण हमें भारतीय होने पर गर्व है ।
उन्होंने हमें अहिंसा का पाठ पढ़ाया आज भी जब भी कोई समस्या आती है तो बापूजी याद आते हैं गांधी जी की सत्य अहिंसा की दी गई सीख हमें बनानी है भारत ने अंग्रेजों जैसे सुप्रीम पावर को इन्हीं के कारण परास्त किया बापूजी ने हमें सिखाया की गरीब से गरीब व्यक्ति को हमें आगे बढ़ाना है छुआछूत से दूर रहना है जनहित में अच्छे कार्य कर अहिंसा और सत्य के रास्ते पर चलना है बिना भ्रष्टाचार के गरीब से गरीब व्यक्ति का कार्य करना है यही बापू जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी अच्छे कार्यों का फल भी अच्छा प्राप्त होता है और सत्य अपने लिए ही हितकर है हम अपने परिवार के प्रेरणा स्रोत हैं हमें अपनी जिम्मेदारी वह खूबी निभानी है देश हित में निस्वार्थ भाव से कार्य करने की प्रेरणा गांधी व शास्त्री जी के द्वारा ही हमें मिली है।इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लखनऊ द्वारा प्रेषित सांस्कृतिक दल नुक्कड़ नाटक के द्वारा महिला अपराधों को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिया गया 1090 नंबर को प्रचारित करने हेतु नुक्कड़ नाटक द्वारा आमजन को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम किया गया और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा बापू व शास्त्री जी के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और उन्हें जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया l
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन जिला आपदा विशेषज्ञ गजेंद्र सिंह बघेल के द्वारा किया गया।