News
कमेटी के रुपये मांगने पड़ोसी के घर गई महिला से मारपीट, एफआईआर दर्ज

कमेटी के रुपये मांगने पड़ोसी के घर गई महिला से मारपीट, एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला कोटला सादात में कमेटी के रुपये मांगने पर एक व्यक्ति ने महिला को पीट दिया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मोहल्ला निवासी लज्जा देवी ने बताया कि उन्होंने पड़ोस में रहने वाले आफाक के यहां कमेटी डाल रखी है। 24 अप्रैल की रात साढ़े नौ बजे उन्होंने आरोपी से कमेटी के रुपये की मांग की थी। इस पर गाली गलौज करते हुए आरोपी ने उसकी जमकर पिटाई की। इतना ही नहीं आरोपी ने उनकी कमेटी के रुपये देने से साफ इन्कार भी कर दिया था। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी आफाक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।