कमीश्नर ,डीएम व विधायक ने अनाथ बच्चों व अभि भावकों को वितरित किए सहमति पत्र
हापुड़(अमित मुन्ना/ताराचंद)।
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत मंडलायुक्त मेरठ ने विकास भवन के सभागार में कोविड-19 से मृतक हुए माता-पिता के बच्चों को वितरित किए सहमति पत्र किए।
विकास भवन के सभागार में मेरठ मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह, जिला अधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, विधायक हापुड़ विजयपाल आढ़ती, विधायक गढ़मुक्तेश्वर कमल मलिक व अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव के साथ मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत कोविड-19 से मृतक हुए माता-पिता के बच्चों व स्कूल प्रबंधकों के साथ बैठक कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री बेहद गंभीर है मंडलायुक्त ने कहा कि मैं उन विद्यालयों को बधाई देता हूं जिन्होंने अपने विद्यालयों में इन बच्चों को अपनाकर पुण्य का कार्य किया है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि इस योजना को बेहतर तरीके से संचालित किया जाएगा और उन बच्चों को प्रशासनिक सहायता से लाभान्वित भी किया जाएगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे बच्चों को प्रशासन की तरफ से 4000 प्रति माह दिया जाएगा, यदि कोई परिवार इन बच्चों को रखने में असमर्थता जताते हैं तो शासन द्वारा हॉस्टल की भी व्यवस्था की गई है यदि लड़की है तो उसकी शादी तक की जिम्मेदारी और यदि लड़का है तो उसके रोजगार की जिम्मेदारी शासन द्वारा तय की गई है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा राशन राहत किट भी उपलब्ध कराई गई हैं तथा इनको अंत्योदय राशन कार्ड भी जल्द उपलब्ध करा दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में भी इन बच्चों की व्यवस्था की जा रही है। स्कूलों द्वारा नि:शुल्क परिवहन, यूनिफॉर्म व किताबें इत्यादि इन बच्चों को मुहैया कराई जाएंगी।
जिला प्रोबेशन अधिकारी विशाल यादव ने बताया कि जिला प्रशासन ने जनपद में 44 बच्चे चिन्हित किए हैं जिनमें 7 बच्चे ऐसे हैं जिनके माता-पिता कोविड-19 महामारी से गुजर गए हैं। समाजसेवी संजय कृपाल द्वारा भी इस कार्य में सहयोग दिया जा रहा है।
विधायक हापुर विजयपाल आढती ने कहा कि मेरे द्वारा भी इस कार्य में बराबर सहयोग किया जाता रहेगा। बैठक में विधायक हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर में जिलाधिकारी के द्वारा सभागार में उपस्थित बच्चों व उनके अभिभावकों को सहमति प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
6 Comments