कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई बोर्ड की परीक्षा,डीएम ने किया निरीक्षण
हापुड़। बोर्ड की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई। 43 परीक्षा केंद्रों पर बृहस्पतिवार को दो पालियों में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षा हुई। सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपने अपने केंद्रों पर मुस्तैद रहे। अफसरों ने प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी मेधा रूपम ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बृहस्पतिवार सुबह की पाली में 8 से सवा 11 बजे तक हाईस्कूल के छात्रों की परीक्षा दी। परीक्षा केंद्रों पर डेस्क सीट चिट चस्पा होने से परीक्षार्थियों को काफी लाभ मिला। उन्हें सीट ढूंढने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। 15 मिनट का समय परीक्षार्थियों को पेपर पढने के लिए मिला। बोर्ड परीक्षा को संपन्न कराने के लिए जिलेभर के 43 केंद्रों पर करीब 1905 शिक्षकों की ड्यूटी लगी है। रिजर्व में भी शिक्षक रखे गए हैं।
यूपी बोर्ड हाई स्कूल व इंटर की परीक्षाएं बृहस्पतिवार से प्रारंभ हो गयी है। प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान विभिन्न केंद्रों का डीएम मेधा रूपम ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। प्रशासन द्वारा CCTV तथा कड़ी निगरानी के नकल विहीन परीक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है ।