हापुड़।
एस. एस. वी कालिज में आज लगातार पाँचवें दिन भी शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जारी रखा। शिक्षकों द्वारा उक्त प्रदर्शन उनकी प्रोन्नति प्रक्रिया को पिछले एक वर्ष से अधिक समय बीतने पर भी नही किये जाने के कारण किया जा रहा है। पीडित अध्यापकों ने बताया कि प्राचार्य द्वारा उन पर अनुचित दवाब डालने हेतू अनावश्यक पत्राचार किया जा रहा है। परन्तु अध्यापको ने एकजुटता दिखोत हुए कहा कि उसका यह प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा तथा वे किसी भी दवाव में नहीं झुकेंगे। अध्यापको द्वारा प्रोन्नति प्रक्रिया से सम्बन्धित सभी आवश्यक पत्र।जात सब जमा कर दिये है तथा इसका प्रमाण सक्षम अधिकारी के समक्ष भी प्रस्तुत कर दिया है। इस विषय में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी द्वारा भी तत्काल अध्यापकों की प्रोन्नति प्रक्रिया को शुरू करने हेतु निर्देशित किया है। प्रदर्शन करने वाले अध्यापकों द्वारा अपनी कक्षाएं नियमित रूप से ली जा रही है एव विभागीय दायित्वों का पूर्ण निर्वाहन किया जा रहा है
प्रदर्शन करने वालों में डा. रेनू बाला, डा राहुल कुमार डा सीमा अग्रवाल, डा शरद कुमार, डा० सुर्दशन त्यागी, डा अनुज गर्ग तथा डा देवेन्द्र प्रताप उपस्थित रहे।