News
एसपी ने किया नवनिर्मित पुलिस चौकी का उद्घाटन , अपराधों में आयेगी कमी – एसपी
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/02/img-20240228-wa00876677404299877983206-1024x768.webp?resize=780%2C585&ssl=1)
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में बुधवार को एसपी अभिषेक वर्मा ने एक ओर नवनिर्मित पुलिस चौकी का उद्घाटन किया।
थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि जनसहयोग से बनायी गई नवनिर्मित वैट मोड़ पुलिस चौकी का एसपी अभिषेक वर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
एसपी अभिषेक वर्मा ने कहा कि नई चौकी बनने से अपराधों में कमी आयेगी और फरियादियों को ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा।