हापुड़ (अमित मुन्ना )।
एसपी ने एसपी ने दो चौकी इंचार्ज सहित पांच दरोगाओं को इधर से उधर किया है।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि एस एस वी चौकी इंचार्ज राहुल को चुनावी सेल,वासुदेव सिंह को चौकी इंचार्ज एस एस वी, सामना चौकी इंचार्ज प्रकाश चन्द्रा को बहादुरगढ़ ,नितिन वर्मा को सामना चौकी इंचार्ज व दरोगा ज्ञान सिंह को हापुड़ नगर से बृजनाथ पुर चौकी प्रभारी बनाया है।