
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना/अनूप)।
कानून व्यवस्था को परखनें व क्षेत्र में पुलिसकर्मियों की सक्रियता को जाननें के लिए एसपी नीरज जादौन ने धौलाना क्षेत्र में आधी रात को एलओ स्कीम लगाई,परन्तु चौकी इंचार्ज व दो दीवान वहां नहीं पहुंचें,जिससे क्षुब्ध होकर एसपी ने सभी को लाईनहाजिर कर दिया।
जानकारी के अनुसार जनपद के थाना धौलाना के देहरा चौकी झाल क्षेत्र में एलओ स्कीम लगाई गयी, जिसमें सभी अधिकारी,कर्मचारी समय से पहुंचे किंतु चौकी प्रभारी देहरा झाल एसआई अरमान मलिक,चौकी पर नियुक्त है0कां0 सुभाष चंद्र व है0कां0 देवेन्द्र उपस्थित नहीं हुए।
. लापरवाही से क्षुब्ध एसपी नीरज जादौन ने कर्त्तव्य के प्रति लापरवाही व उदासीनता को देखते हुए इन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर जांच सीओ सिटी वैभव पांड़ें को सौंपी हैं।
उन्होंने जनपद के सभी अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को अपनी ड्यूटी के प्रति सजग रहनें व किसी प्रकार का कोई इवेंट एवं आकस्मिकता आती है तो तुरंत मौके पर पहुंचनें के निर्देश दिए। साथ ही कोई भी अधिकार, कर्मचारी किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना थाना क्षेत्र न छोड़े, यदि कोई ऐसा करता है तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।