एसडीएम व बीएसए ने किया हर घर तिरंगा रैली का शुभारंभ, हर घर में फहराए तिरंगा-एसडीएम दिग्विजय सिंह
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाए जाने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी, विकास क्षेत्र हापुड़ एवं खंड शिक्षा अधिकारी, नगर क्षेत्र द्वारा संयुक्त रुप से डाइट कैंपस से “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक रैली निकाली गई।
जिसका शुभारंभ उप जिलाधिकारी सदर हापुड़ दिग्विजय सिंह एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती अर्चना गुप्ता के द्वारा किया खंड शिक्षा अधिकारी सूर्यकांत गिरि ने बताया कि “हर घर तिरंगा” का कार्यक्रम हर गांव में मनाया जाएगा। तथा आज हर घर तिरंगा की रैली डाइट कैंपस से शुरू होकर अतरपुरा चौपला, रेलवे रोड फ्रीगंज रोड ,तहसील से होती हुई राम मनोहर लोहिया पार्क पर शिक्षकों और संघों के सहयोग से सफल हुई।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष विजय कुमार त्यागी ने बताया की स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के संदर्भ में हर घर तिरंगा की मुहिम को जन जन तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद हापुड़ पूर्ण सहयोग करेगा।
रैली को सफल बनाने में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ और प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी तथा परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक ,सहायक अध्यापक, अनुदेशक ,शिक्षामित्र तथा प्राइवेट विद्यालयों के शिक्षकों ने शामिल होकर” हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा”” की रैली को सफल बनाया।
रैली को सफल बनाने में अशोक कश्यप जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, नीरज चौधरी महामंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ, मोहर सिंह ,संजय सक्सेना, योगेश सैनी जी, मोहम्मद नासिर,नवीन त्यागी ,उमेश त्यागी बरखा, जगबनती, अजय शर्मा , मदन, रेणुका रानी श्रीमती सुमन लता ,रेनू यादव आदि शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
5 Comments