एसडीएम ने रेलवें रोड़ पर करोड़ों की सरकारी जमीन पर चलवाया बुल्डोजर, हुई कब्जा मुक्त
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ के सबसे मंहगें इलाकें में सालों तक करोड़ों रूपये की सरकारी जमीन पर खरीद फरोख्त कर अवैध कब्जा करनें के मामलें में एसडीएम ने मंगलवार दोपहर जमीन पर बुल्डोजर चलवाकर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कर सरकारी नियंत्रण में ले लिया। जिससे हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार
जानकारी के अनुसार हापुड़ के रेलवें रोड़ पर रामगंज के बाहर व देवी मंदिर के सामनें एक एकड़ बंजर जमीन होनें का दावा हैं। जिस पर निर्माण कार्य चल रहा था।
सोमवार की रात सूचना मिलतें ही एसडीएम सदर सत्यप्रकाश व कोतवाल सोमवीर सिंह भारी पुलिस फोर्स लेकर पहुंच गए, परन्तु इससे पहलें ही अवैध निर्माण करनें वालें वहां से खिसक गए।
मंगलवार दोपहर एसडीएम सत्यप्रकाश भारी पुलिस बल व बुल्डोजर के साथ मौकें पर पहुंच गए और बुल्डोजर चलवाकर चारदीवारी. व अन्य निर्माण तुड़वाकर सरकारी कब्जें में ले लिया । जिससे वहां हड़कंप मच गया।
एसडीएम सत्यप्रकाश ने बताया कि यहां पर एक एकड़ बंजर भूमि हैं। मंगलवार इसकी पैमाइश करवाकर बुल्डोजर चलवाकर कब्जा मुक्त करवाया हैं। दो दिन में कोई भी जमीन का मालिकाना हक व कागज लेकर नहीं आया हैं। नियमानुसार आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
6 Comments