एलायंस क्लब हापुड़ महक के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर का हुआ समापन

हापुड़।

योगा दिवस पर एलायंस क्लब हापुड़ महक की तरह से तीन दिवसीय योगा शिविर का समापन किया गया ।

महिला पतंजलि योग समिति हापुड़ की अध्यक्ष आशा सोमानी द्वारा किया गया l

जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन मालती भारति ,डॉ. पूनम ग्रोवर, डॉ. दीपशिखा ने योगा और स्वास्थ्य के बारे में बहुत सी जानकारी दी l

महक ग्रुप की अध्यक्ष सुनीता शर्मा सचिव सारिका गुप्ता कोषाध्यक्ष बबीता शर्मा , सह सचिव सरिता ने मिल कर इस शिविर का आयोजन किया l इस मौके पर रुबीना, अल्का, जागृति, गायत्री जी उपस्थित रहीं l

Exit mobile version