एप पर युवती बनकर की युवक से की अश्लील बातें,ब्लैंकमेल कर सात लाख व मकान हड़पा
हापुड़। सोशल मीडिया पर युवती की फर्जी आईडी बनाकर सिंभावली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक को ब्लैकमेल कर लाखों रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित ने बताया कि करीब दो साल पहले सोशल मीडिया के एक एप पर अनजान युवती ने उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, जिसे उसने स्वीकार कर लिया। पीड़ित का कहना है कि कुछ दिनों तक सामान्य बातचीत होने के बाद आरोपी ने उसे अश्लील संदेश भेजना शुरू कर दिया। जिसके बाद एक युवक ने उसे फोन किया, जिसने युवती के परिजनों को अश्लील बातचीत का पता चलने के बारे में बताया और फैसला कराने के नाम पर 5 लाख रुपये की मांग की, वहीं पैसे न देने पर दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। आरोपी के झांसे में आकर उसने किस्तों में उसे 7 लाख रुपये से अधिक दे दिए। इसके अलावा आरोपी ने मोबाइल फोन समेत फर्नीचर भी उससे ही खरीदवाया। वहीं मेरठ में स्थित उसके मकान का इकरारनामा भी अपने नाम करा लिया। अब आरोपी उसके मकान पर भी कब्जा करने की धमकी दे रहा है।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।