हापुड़ (अमित मुन्ना/अनूप सिन्हा)।
थाना बाबूगढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान एनसीआर में वाहन चोरी करनें वालें दो अंतरजनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की 10 बाईकें बरामद की हैं। गिरफ्तार चोर हरियाणा, दिल्ली व एनसीआर में रेंकी कर वाहनों की चोरी कर सस्तें दामों पर बेच देते थे।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि बाबूगढ़ पुलिस ने कुचेसर चौपला रोड से एक स्थान पर छापा मारकर चार वाहन चोरों मनवीर निवासी कुचेसर रोड चौपला, प्रियांशु निवासी गांव श्यामपुर ददायरा को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 10 बाइक, इंजन व चेसिस बरामद की है।,जबकि मोहित व प्रिंस उर्फ परमवीर निवासी सेक्टर 62 नोएडा फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि सभी बाइकों की चोरी, उनके पार्टस बेचने आदि का धंधा करते है। इनके पास विभिन्न स्थानों चोरी की गई 10 बाइक, 2 बाइकों के इंजन, 2 बाइकों की चेसिस, तमंचा, चाकू, कारतूस व औजार भी मिले है।
उन्होंने बताया कि दोनों चोरों पर हापुड़, गाज़ियाबाद व हरियाणा में करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में रेकी कर रात में वाहन चोरी करते थे।
9 Comments