एटीएम बूथ के अन्दर लोगों से एटीएम कार्ड बदलकर धनराशि निकालने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश,चार सदस्य गिरफ्तार,एटीएम कार्ड,नगदी व मोबाइल किए बरामद

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

जनपदीय साइबर सैल व थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने एटीएम बूथ के अन्दर धोखाधड़ी से लोगों से एटीएम कार्ड बदलकर धनराशि निकालने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार सदस्यों को गिरफ्तार किया।
जिनके कब्जे से 10, 400/- नकदी, 10 एटीएम कार्ड, 4 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की। थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस व जनपदीय साइबर सैल द्वारा एटीएम बूथ के अन्दर लोगों को बातों में उलझाकर धोखाधड़ी से उनके एटीएम कार्ड बदलकर धनराशि निकालने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 शातिर सदस्य अवाय उर्फ विक्की , अजय ,सुमित कुमार व बलजीत निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 10,400/- नकदी, 10 एटीएम कार्ड, 04 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त कार बरामद हुई है।

अपराध करने का तरीका:

गिरफ्तार अभियुक्तगण हर महीने दिल्ली से हापुड, अमरोहा, मुरादाबाद, लखनऊ होते हुए बिहार जाते थे तथा रास्ते में हाईवे किनारे पडने वाले शहर कस्बों में पडने वाले एटीएम बूथों पर अभियुक्त अक्षय उर्फ विक्की एटीएम बूथ के अंदर खड़ा हो जाता था और अभियुक्त बलजीत व सुमित एटीएम बूथ के गेट पर खड़े हो जाते थे एवं अभियुक्त अजय कार लेकर तैयार खड़ा रहता है जैसे ही कोई व्यक्ति एटीएम बूथ के अंदर आता था तो उसको बातों में उलझा कर उसका एटीएम कार्ड बदलकर दूसरा एटीएम कार्ड दे देते थे और एटीएम बदलते ही अपनी कार में बैठकर POS Machine से धनराश ट्रांसफर कर लेते हैं या अन्य किसी एटीएम बूध से कैश धनराशि निकाल लेते थे। एसपी दीपक भूकर ने.बताया कि

गिरफ्तार बदमाश हाईवे पर पड़ने वाले शहर कस्बा में स्थित एटीएम बूथों की रेकी करते थे तथा एटीएम से पैसे निकालने आये लोगों को बातों में उलझाकर धोखाधड़ी से उनके एटीएम कार्ड बदल लेते थे।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सदस्य
शातिर किस्म के ठग हैं, जिनके द्वारा दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद व बिहार आदि में इस तरह की घटनाओं अंजाम देकर लाखों रूपये की ठगी कर चुके है।

Exit mobile version