हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर के गांव लठीरा निवासी राम अवतार ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि एक जून को वह बैंक के एटीएम से रुपये निकालने के लिए आया था। उसने एटीएम में अपना कार्ड लगाया, लेकिन पैसे नहीं निकले। बराबर में खड़े एक युवक ने उसकी मदद के लिए कहा। आरोपी ने पैसे निकालने के दौरान उसका कार्ड बदल लिया और उसके खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिए।
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।